बसंत स्नान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व बाकी व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किये जाने के दावे किये हैं.
बंसत पंचमी पर अखाड़ों का शाही स्नान सुबह छह बजे से शुरू हो गया, जबकि पहले दो अखाड़े अपनी छावनी से सुबह तकरीबन पांच बजे ही निकल चुके थे.
बसंत पंचमी पर कुंभ में अखाड़ों का यह तीसरा और अंतिम शाही स्नान है. बसंत पंचमी पर अखाड़ों के साथ ही तकरीबन तीन करोड़ आम श्रद्धालु भी गंगा स्नान करेंगे.
अखाड़ों ने इस बैठक में शाही स्नान के रास्तों को पूरी तरह खाली रखने की मांग उठाई, जिसे अफसरों ने मंजूर कर लिया.
बैठक में इस बात की भी सहमति बनी है कि बसंत के शाही स्नान पर जो भी अखाड़ा अपने निर्धारित समय पर संगम नहीं पहुंचेगा, उसे निर्मल अखाड़े के बाद सबसे आखिर में शाही स्नान का मौका दिया जाएगा.
बैठक में तय किया गया है कि इस बार सभी अखाड़े तय सीमा में ही संगम घाट को खाली कर देंगे. इसके साथ ही शाही जुलूसों में बड़े वाहन नहीं शामिल किये जाएंगे तो साथ ही संतों के साथ चलने वाले उनके भक्तों को अखाड़ों की तरफ से आईकार्ड जारी किया जाएगा.
बसंत के शाही स्नान पर अव्यवस्था न पैदा हो और अखाड़ों का शाही स्नान शांति से हो सके, इसके लिए कुंभ प्रशासन और अखाड़ा परिषद ने आपस में कोआर्डिनेशन बैठक कर बीच का रास्ता निकाल लिया है.
बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा के दिन संगम में स्नान बहुत ही पुण्यदायी माना जाता है क्योंकि इस दिन संगम में स्नान करने से श्रद्धालुओं पर देवी सरस्वती का कृपा बरसती है.
इससे पहले कुंभ में दो शाही स्नान हो चुके हैं, जो मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के मौके पर हुए थे.
प्रयागराज के कुंभ मेले में बसंत पंचमी के मौके पर अखाड़े शाही स्नान कर रहे हैं. अनुमान है कि तीन करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु संगम समेत गंगा के अलग अलग घाटों पर आस्था की डुबकी लगाएंगे.
संसद में मनाया गया सोनिया गांधी का जन्मदिन, अखिलेश यादव ने शेयर की खास तस्वीर, साथ दिखे ये सांसद
वाराणसी में भीषण जाम, पूरी तरह ध्वस्त हुई ट्रैफिक व्यवस्था, सड़क पर घंटों परेशान रहे राहगीर
CM योगी ने भीमराव अंबेडकर को किया याद, महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि
पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया के घर मनाई जा रही खुशियां, बेटी की शादी में आएंगे VIP
सैफई में धूमधाम से हुई अखिलेश यादव के भाई आर्यन की शादी, देखें 10 तस्वीरें
राहुल गांधी पर कंगना रनौत का विवादित बयान! संसद परिसर में कहा- 'चरित्र में कोई ताकत नहीं इसलिए मैं...'
SIR पर जोरदार बहस, वकील ने चुनाव आयोग के अधिकारों पर उठाए सवाल तो सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती से पूछा- तो क्या संदिग्ध लोगों को...
एशेज सीरीज में इंग्लैंड की बढ़ी टेंशन, तीसरे टेस्ट में कप्तान पैट कमिंस और नाथन लायन की वापसी
Border 2 Teaser Launch: पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार किसी इवेंट में नजर आएंगे सनी देओल, इस दिन लॉन्च होगा टीजर